बिल्सी(बदायूं,)। थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर के समीप तेज गति के टैंकर ने मासूम बालिका को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने बालिका का शव अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अंबियापुर निवासी शेर सिंह दिधोनी ईट भट्टा पर ईट पथाई का काम करता है। दोपहर में उसकी पत्नी अपनी छह वर्षीय बेटी अनुपमा के साथ शेर सिंह को खाना देने गई थी और फिर वापस आते वक्त गांव अंबियापुर के समीप बिल्सी की ओर से आ रहे तेज गति के टैंकर ने किसी तरह से बालिका को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी कुचल कर मौत हो गई। मां की आंखों के सामने बेटी की मौत पर वह दहाड़े मार कर रोने लगी जिस पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को अपने कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जें में ले लिया है। बालिका की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।