सहसवान

तरबूज पकड़ने के चक्कर में गंगा में डूबा किशोर, मौत, परिवार में मचा कोहराम

सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गॉव सुजावली में गंगा स्नान करते वक्त एक किशोर गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। किशोर का शव बड़ी मशक्कत के बाद गंगा से निकाला जा सका।

गांव निवासी कर्रु का 12 वर्षीय पुत्र सुमित पशुओं को चराने के लिये गया था। सुमित पास में ही गंगा होने की वजह से गंगा में नहाने चला गया जब वह गंगा नहा रहा था कि उसे गंगा में तरबूज बहता हुआ दिखा जिसे पकड़ने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किशोर को गंगा में डूबते देेख किनारे पर बैठे उसके साथियों ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह गंगा के गहरे पानी में समा चुका था। किशोर के गंगा में डूब जाने की सूचना उसके दोस्तों ने परिजनों को दी तो वह रोते बिलखते परिजन गंगा घाट पर पहुंच गये और गंगा में उसके शव की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर तहसीलदार शिव कुमार शर्मा व हल्का लेखपाल ने मौक़े पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली। बताते है कि परिजनों ने बगैर पीएम कराए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!