सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भमोरी के एक मंदिर के महंत को गांव के ही दबंगों ने मंदिर परिसर में बैल बांधने के लिए मना करने पर खफा होकर लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाबा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
नाधा इस्लामनगर मार्ग पर स्थित आम बाबा के नाम से मशहूर एक मंदिर पर अमरपुरी बाबा वर्षों से रह रहे है । नाधाा-इस्लामनगर स्थित आम बाबा के मंदिर पर अमरपुरी नामक महंत कई बर्षो से रह कर भगवान और राहगीरों की सेवा करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे बाबा मंदिर की साफ सफाई कर रहे थे इसी बीच ग्राम शिकारपुर निवासी दबंग मोर सिंह व डूमर आये और मंदिर परिसर मे बैलगाड़ी खड़ी करके बैल बांधने लगे। बताते है कि बाबा ने मना किया कि बैल उधर पेड़ के नीचे बांध दो यहाँ मंदिर के सामने गंदगी करेंगे। बताते हैं कि बाबा के बार बार मना करने पर मोर सिंह गुस्से से आग बबूला हो गया और लाठी डंडों से मोर सिंह व डूमर ने जमकर पीटा बाबा वहीं बेहोश होकर गिर पड़े बाबा को बेहोशी की हालत मे छोड़ आरोपी फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँच गई और गभीर रूप से घायल बाबा को इलाज के लिए अस्पताल जहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बाबा अमरपूरी ने उपरोक्त दोनों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।