बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से सरकारी अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण कराने के लिए कहा। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए सरकारी अस्पतालों में अलग से लाइन लगवाने तथा सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जननी सुरक्षा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि में 53113 डिलीवरी के सापेक्ष 49024 लाभार्थियों कोई भुगतान हो पाया है, 4089 को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लाभार्थियों को समय से भुगतान के कराने के लिए कहा। डीएम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) अंतर्गत 70 से कम स्कोर वाले चिकित्सालय में संबंधित चिकित्सक आदि के परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव को रोकने के निर्देश भी दिए। जनपद में 10 लाख 96 हजार 174 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य था जिनमें से 07 लाख 69 हजार 275 बनाए जा चुके हैं जो की उपलब्धि का 70.18 प्रतिशत है वही 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9805 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। डीएम ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सरकारी चिकित्सालयों में दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ई-संजीवनी पोर्टल के कार्यों की समीक्षा करते हुए सबसे कम प्रगति वाले 06 मेडिकल अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्य में सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने डीपीआरओ से परिषदीय विद्यालयों में बच्चियों के लिए बनाए गए शौचालयों को क्रियाशील कराने के लिए भी कहा।