उझानी(बदायूं)। नगर में बीती रात पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा कर चोर कछला रोड की दो दुकानों के बाहर खड़े जनैटरों के तीन अल्टीनेटर चोरी कर ले गए। आज सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
नगर के मौहल्लागंज गंजशहीदा निवासी रफेआलम की कछला रोड पर खरादमशीन की दुकान है वही मुन्ने शाह की बिजली डेकोरेशन की दुकान है। दोनों की दुकानों के बाहर जनैटर खड़े रहते हैं। बीती रात किसी समय पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा चोर मुन्नेशाह के दो जनैटरों और रफेआलम के एक जनैटर से अल्टीनेटर खोलने के बाद चोरी कर अपने साथ लेकर फरार हो गए।
गुरूवार की सुबह जब दुकान मालिक अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तब जनैटरों से अल्टीनेटर गायब देख चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों ने बताया कि चोरी गए अल्टीनेटरों की कीमत लगभग 80 हजार रुपया हैै। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और चोरों को पकड़ कर अल्टीनेटर बरामद करने की गुहार लगाई है। चोरी की इस वारदात से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।





