उझानीजनपद बदायूंधर्म संसार

झूमेंगे नाचेंगे, दरबार सजाएंगे- बाबा का जन्मोत्सव हम दिल से मनाएंगेे, उझानी में निकली निशानों से सजी शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कलियुग में सर्वमान्य खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव देवोत्थान एकादशी पर उनके असंख्य भक्तों ने यहां धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना करके उनका जयकारा लगाते हुए बाबा श्याम-श्याम पुकारा और भक्तों समेत सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। इस अवसर पर भक्तों ने बैंड बाजों के साथ निशान से सजी भव्य शोभायात्रा निकाली जो जजपुरा स्थित बाबा के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई।

खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त कालेज रोड स्थित श्याम भवन पर जुटे जहां बाबा श्याम की परम्परागत और विधि विधान के साथ भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना कर आयोजित हवन में पूर्णाहुति प्रदान की और सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं बाबा श्याम से की। पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में जुटे भक्तों ने बाबा के निशान के साथ खाटू नरेश की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। बाबा की शोभायात्रा कालेज रोड से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, घंटाघर चौराहा, बदायूं रोड होती हुई उझानी से सात किलोमीटर दूर हाइवे के गांव जजपुरा स्थित बाबा श्याम के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में भक्तों ने निशान लहराते हुए बाबा श्याम के जयकारें को गुंजायमान कर दिया। बाबा की शोभायात्रा का स्वागत करने आसपास गांव के ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की।

बाबा श्याम के मंदिर पर पहुंचे भक्तों ने निशान को बाबा के लिए अर्पित की और पूजा अर्चना करते हुए सबके कल्याण और प्रगति की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर भक्त भाव विभोर होकर झूमते और नाचते नजर आ रहे थे। बाबा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बदायूं जनपद के अलावा बरेली, संभल, पीलीभीत, मुरादाबाद, कासगंज, एटा समेत अन्य जनपदों सेे लोग यहां पहुंचे और बाबा के मंदिर में माथा टेक कर प्रार्थनाएं की।

घर-घर से निशान लेकर मंदिर पहुंचे भक्त, बाबा श्याम को किए अर्पित
खाटू नरेश बाबा श्याम के भक्त अपने-अपने घरों से निशान को लेकर पैदल सात किलोमीटर चल कर बाबा के मंदिर तक पहुंचे और निशान को श्रद्धा एवं आस्था के साथ बाबा को अर्पित करने के बाद पूजा अर्चना की। बदायूं जनपद के अलावा अन्य जनपदों से बाबा के भक्त निशान के साथ जजपुरा स्थित मंदिर पहुंचे और निशान अर्पित कर बाबा की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!