जनपद बदायूं

मंडलायुक्त ने शहरी क्षेत्रों में नवीन मतदाता पंजीकरण की स्थिति पर जताया असंतोष

Up Namaste

बदायूं। एक जनबरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की आवश्यक बैठक मण्डलायुक्त /रोल आब्जर्वर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के साथ आयोजित की गई। मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बीएलओ को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही भावी महिला मतदाता के कम से कम पॉच फार्म नं0 6 अनिवार्या रूप से आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जेण्डर रेशियो मानक अनुरूप हो सके।

मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश प्रदान किये कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निकाय क्षेत्र के बीएलओ के कार्य पर फोकस किया जाये तथा उनके कार्य का सत्यापन भी किया जाये क्योकि शहरी क्षेत्रों में नवीन मतदाता पंजीकरण की स्थिति सन्तोषजनक नही है। इसके साथ ही जनपद में किये जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो की बुकलेट का भी विमोचन कर विशेष अभियान तिथियों से संबंधित स्टीकर व पोस्टर भी जारी किये।  जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में बताया कि पुनरीक्षण अभियान में ऑन लाइन फार्म अधिक प्राप्त हुए है जो कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप है।  डी एम ने बताया कि पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व माननीय भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानको का पालन करते हुए निर्धारित तिथि 03. दिसंबर को अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सके।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार पटेल ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के संबंध में अवगत कराया व फार्म नं0 6, 7 व 8 की ऑन लाइन/आफ लाइन अद्यतन पंजीकरण के बारे में भी बताया साथ ही उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद बदायॅू में छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2577 मतदेय स्थल तथा 1720 मतदान केन्द्र है जिनकी मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर को किया गया है मतदाता सूची के अनुसार जनपद में 1278988 पुरूष, 1098893 महिला एवं 136 थर्ड जेण्डर इस प्रकार कुल 2379017 मतदाता है। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, डिप्टी कलैक्टर नम्रता सिंह, एडीईओ नगर निकाय डा0 प्रमेन्द्र सिंह पटेल, एडीईओ इन्दू सक्सेना सह प्रभारी स्वीप सैयद सरवर अली, स्वीप आइकन अय्यूब खॉ आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!