जनपद बदायूं

भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखना और स्वच्छ वातावरण देना हम सब की जिम्मेदारीः सौम्या अग्रवाल

बदायूं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विद्यार्थी एवं मोबाइलः सोशल मीडिया का प्रयोग, सार्थकता, दुष्प्रभाव तथा बचाव के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन डायट ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिला जज सरिका गोयल के साथ ने कराया। कार्यक्रम में मोबाईल से होने वाले दुष्प्रभाव व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न विद्यालयों के विधार्थीयों द्वारा दी गयी।

मंडलायुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा सोशल मीडिया प्रयोग को लेकर सबके मन में चिंता है। बच्चों को सोशल मीडिया से दुष्प्रयोग रोकने के लिए स्वयं भी नियम बनाए। छोटे बच्चे अज्ञानता में घटनाएं कर बैठते हैं। बच्चों को जागरूक करके मोबाइल प्रयोग पर कंट्रोल करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन स्कूलों में भी किया जाए। ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी सुरक्षित शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण दिया जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने विद्यार्थी एवं मोबाइल सोशल मीडिया के प्रयोग एवं सार्थकता व दुष्प्रभाव के साथ उसके बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि बच्चें मोबाईल व सोशल मीडिया का उपयोग करते है किन्तु उनके दुष्प्रभाव को नही समझते है। इस अवसर पर एडीएम वीके सिह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, समेत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!