उझानी

उझानी में दीवार काट कर लाखों रुपया का सामान और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए चोर, दहशत

उझानी,(बदायूं)। नगर के दिल्ली हाइवे पर बीती रात चोरों ने एक दुकान की दीवार काटने के बाद अंदर घुस कर लाखों रुपया का इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान के ऊपर बने कमरें को खंगाल डाला और बीस हजार की नकदी समेत सात लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए। दुकान स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मिले कटर बरामद करने के बाद पीड़ित को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।

नगर के अहिरटोला निवासी अंकित माहेश्वरी की दिल्ली हाइवे पर इलैक्ट्रानिक सामान बेंचने की दुकान है। बीती रात चोरों ने कटर से दुकान की पीछे से दीवार काट ली और अंदर घुस गए। दुकान के अंदर घुसने के बाद चोरों ने लाखों रुपया कीमती बिजली के तार, एलईडी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चोरी कर लिया ताकि उनका सुराग न लग सके। दुकान में चोरी करने के बाद चोरों ने दुकान के ऊपर बने अंकित के बहन-बहनोई के कमरें का ताला तोड़ दिया और पूरे कमरें को खंगाल डाला। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से 20 हजार रुपया की नकदी के अलावा दो सोने की चेन, एक कीमती हार, छह अंगूठियां, झाले, पाजेब आदि चोरी कर ली और इसके बाद फरार हो गए। चोर दीवार काटने वाले कटर को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकले।

बताते है कि गुरूवार की सुबह दस बजे अंकित दुकान खोलने पहुंचा तब अंदर का माजरा देख उसके होश उड़ गए और उसने अपने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित दुकानदार और उसकी बहन से जानकारी ली। बताते हैं कि अंकित बहन पारूल ने पुलिस को सोने के जेवरों की कीमत लगभग आठ से दस लाख बताई है जबकि दुकान से भी चोर लगभग दो लाख रुपया का सामान चोरी कर ले जाने में सफल हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को तलाशने की गुहार लगाई है। नगर में हुई चोरी की वारदात के चलते पूरे क्षेत्र में चोरों की दहशत पैदा हो गई है।

दुकान की छत पर रहते हैं अंकित के बहन-बहनोई
दुकान की छत पर अंकित की बहन पारूल माहेश्वरी और बहनोई प्रशांत माहेश्वरी रहते हैं लेकिन बुधवार की रात पारूल अपने अहिरटोला वाले मकान में तबीयत सही न होने के कारण चली आई थी जिससे चोरों को मौका मिल गया और वारदात को अंजाम दे दिया।

डेढ़ साल पहले भी हो चुकी है अंकित की दुकान में चोरी की वारदात
बताते हैं कि अंकित की दुकान में दिसम्बर 2020 में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। उस वक्त अंकित ने दुकान की शुरूआत ही की थी। बताते है कि उस वक्त हुई चोरी का खुलासा पुलिस न कर सकी थी और अब दूसरी बार उसकी दुकान में एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!