उझानी

नाले के ऊपर बनी दो दुकानों को बुधवार तक हटाने की दी मोहलत

उझानी। अतिक्रमण हटाने के दौरान दो दुकानें नाले के ऊपर बनी थी। बताते है कि दो मंजिल बनी दुकानों को देेख मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा ने बुधवार सुबह तक खुद दुकानें हटाने का समय दे दिया। एसडीएम एसपी वर्मा ने पूछ जाने पर बताया कि बुधवार की सुबह तक दुकानदार ने नाले के ऊपर बनी दुकानों को नही हटाया तो पालिका कर्मी शाम को दुकान का अतिक्रमण हटवा देंगेे।
चर्चित गेस्ट हाउस का मालिक बोला- फुटपाथ उसकी निजी सम्पत्ति
उझानी। अतिक्रमण हटाने के दौरान बदायूं रोड स्थित एक चर्चित गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा फुटपाथ पर अवैध रूप से किए गए कब्जें पर ईओ जेपी यादव, इंस्पेक्टर हरपाल बाल्यिान और सीओ शुभेन्द्र गोपाल की नजर जब गेस्ट हाउस पर पड़ी तब उन्होंने गेस्ट हाउस मालिक को बुला कर अतिक्रमण हटाने को कहा तो वह तपाक से बोेला कि उसने नाले को खुला छोड़ दिया है लेकिन फुटपाथ उसकी निजी सम्पत्ति है जब ईओ ने उन्हें समझाया तो वह बहस करने लगा कि फुटपाथ उसके नक्शे में शामिल और पास है। उसने यहां तक कह दिया कि अगर उसे पता होता तो वह सड़क किनारे नाला बना देता।
बैंक कर्मियों को नाले के ऊपर का अतिक्रमण हटाने को कहा
ओबीसी से पीएनबी बना बैंक के कर्मियों को पालिका के ईओ ने नाले का अतिक्रमण कल सुबह तक हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह अतिक्रमण हटा लें अन्यथा पालिका प्रशासन हटा देगा।
युवक को लिया हिरासत में
अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार का बेटा विरोध करने पर ईंट लेकर खड़ा हो गया जिसे पुलिस कर्मियों ने देख लिया। बताते हैं कि पुलिस कर्मियों ने मौजूद इंस्पेक्टर हरपाल सिंह को बताया तब उन्होंने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!