उझानी

घरेलू कलह से तंग आए युवक ने फांसी पर लटक कर दी जान

उझानी, (बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बितरोई में बीती रात एक युवक ने घरेलू कलह से तंग आकर बीती रात किसी समय फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आज सुबह युवक को फंदे पर लटका देेख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को उतारने के बाद उसे पीएम को भेज दिया है।
गांव बितरोई निवासी रामपाल सिंह का 32 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार ने बीती रात अपने घर के आंगन मंे बने छज्जें के कुण्डे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की परिजनों को भनक तक न लग सकी। बताते है कि आज सुबह जब परिजन जागे तो सचिन को फांसी के फंदे पर मृत लटका देख उनके होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक के आत्महत्या किए जाने की सूचना थाना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने परिजनों से जानकारी तब पता चला कि युवक घरेलू कलह से परेेशान था जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। पुुलिस ने युवक के शव को पीएम हेतु बदायूं मुख्यालय भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!