जनपद बदायूं

बदायूं के वजीरगंज में गंगा एक्सप्रेस वे पर टैªक्टर ने रौंदा ई रिक्शा, चालक हुआ घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मौके पर पहुंचे परिजन सीएचसी वजीरगंज लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव कोठा निवासी मुकेश सिंह का युवा पुत्र वजीरगंज में ई रिक्शा चालक अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे वह वापस अपने घर पर लौट रहा था कि गंगा एक्सप्रेस वे पर तेज गति के टैªक्टर ने सामने से ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें ई रिक्शा के परखच्चें उड़ गए और चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। घायल के पिता मुकेश सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने टैªक्टर पकड़ कर पुलिस को दिया तब पुलिस ने उस पर उल्टा मुकदमा दर्ज करने और टैक्टर चालक से समझौते का दबाबा बनाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!