जनपद बदायूं

फैजगंजबेहटा में प्राचीन मंदिर से समुदाय विशेष के अतिक्रमण हटवाने को ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Up Namaste

बदायूं। जिले के कस्बा फैजगंजबेहटा में प्राचीन मंदिर की जमीन पर समुदाय विशेष के अतिक्रमण को हटवाने के लिए लामबंद हुए नागरिकों ने उपजिलाधिकारी बिसौली को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाई है ताकि मंदिर का जीणोद्धार कराया जा सके।

कस्बे के वार्ड संख्या सात के नागरिकों ने बिसौली उपजिलाधिकारी कल्पना जयसवाल से मुलाकात की और एक प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें उनके वार्ड में स्थित एक प्राचीन मंदिर पर समुदाय विशेष द्वारा कब्जा करने की बात लिखी है। नागरिकों ने एसडीएम को बताया कि धर्मस्थल काफी प्राचीन है जिसके बारे में उनके बुजुर्ग बताते है कि मंदिर परिसर में बने, अधबने नौ मठ और एक कुंआ है। नागरिकों ने बताया कि मंदिर काफी जर्जर हो चुका है साथ ही एक मठ के अवशेष अब भी है जबकि अन्य मठो और जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।

नागरिकों ने बताया कि भाजपा सरकार में उनकी आशा जागी है कि अब मंदिर का जीर्णोद्धार हो सकेगा इसलिए वह सभी एसडीएम के पास पहुंचे है। नागरिकों ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने जांच करा कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। प्रार्थना पत्र पर आशीष तिवारी, भगवानदास सक्सेना, प्रमोद शर्मा, अजय पाराशरी, गोपाल मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, गोविन्द, हरीश मिश्रा समेत दर्जनों नागरिकों के हस्ताक्षर है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!