आगरा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बेकरी का बॉयलर गुरूवार की दोपहर फट जाने से वहां काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। आरोप है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बजाया घायलो का वीडियो बनाने में लग गई जिस पर नागरिक पुलिस की कार्य प्रणाली से आक्रोशित हो गए और फिर नागरिकों ने मोर्चा संभाल कर घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेडले बेकर्स में लगा बॉयलर गुरूवार की दोपहर लगभग एक बजे अचानक फट गया जिससे बेकरी में काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। बॉयलर फटने की आवाज और मजदूरों की चीत्कार पर आसपास के नागरिक जुट गए और पुलिस को सूचना देने के बाद घायलो को बेकरी से बाहर निकाला। बताते हैं कि इस दौरान पुलिस पहुंच गई और मजदूरों को अस्पताल भेजने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिससे आक्रोश में आए नागरिकों ने पुलिस को आड़े हाथों लेने शुरू कर दिया। नागरिकों का कहना हैं कि मजदूर आधा घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे लेकिन लाहरपरवाह पुलिस की वजह से उन्हें इलाज न मिल सका।
बताते हैं कि नागरिकों ने एम्बुलेंस बुला कर सभी मजूदरों को इलाज के समीप के अस्पताल में भेजा। इस बीच मजदूरों के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने बेकरी में हमले की कोशिश की मगर नागरिकों ने समझाबुझा कर शांत कर दिया। इस बीच पुलिस के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि हादसा बेकरी मालिक की लाहपरवाही का नतीजा है जिस पर अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इस बीच एक मजदूर ने अधिकारियों को बताया कि उसने बेकरी मालिक को भट्ठी चटकने की बात बताई थी लेकिन उस पर कोई गौर नही किया गया जिसके चलते यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है।