बदायूं। जिले के थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला-बदायूं मार्ग पर तेज गति की बाइक के पेड़ से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप मिठाई कारीगर की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने कारीगर युवक के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव मझिया निवासी मिठाई कारीगर विमल उर्फ पप्पू अपने साथ कारीगर रामप्रकाश उर्फ अन्नू के साथ हलवाई का काम करके उसैहत से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि उसकी बाइक अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला-बदायूं मार्ग स्थित गांव उपरौलिया के समीप पेड़ से जा टकराई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिससे ककराला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताते हैं कि पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने विमल को मृत घोषित कर दिया जबकि रामप्रकाश का इलाज शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने विमल के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम हाउस पर परिजनों ने बताया कि विमल की दो माह पूर्व शादी हुई थी। परिजनों की माने तब विमल की मौत की खबर सुन कर उसकी पत्नी बेसुध होकर गिर गई। उसकी मौत से परिजनों में चीत्कार मची हुई है।