बदायूं। जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव हयातनगर में चार दिन पहले हुई दादी पोती की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने ही मां को आशिक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बेटे ने उसकी हत्या कर दी जबकि मां के साथ मौजूद उसकी भतीजी बेवजह मारी गई।
पुलिस का दावा है कि मृतका मीना देवी अपने घेर वाले मकान में रहती थी और 11/12 जनवरी की रात मीना का बेटा वहां पहुंचा तब उसने अपनी मां को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था जिस पर युवक तो भाग गया लेकिन मीना की बेटे के साथ कहा सुनी हो गई इस पर गुस्से में अजय ने भारी चींज से मां के सिर में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अजय ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसके हाथों अपनी भतीजी की अंजाने में हत्या हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में बाप बेटे को नामजद कराया गया मगर पुलिस ने हत्यारे के नजदीक होने के शक में मृतका के बेटे अजय से पूछताछ की तब दोहरे हत्याकांड की परतें खुलती चली गई। पुलिस ने हत्यारे अजय को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।