सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
गाजियाबाद। मंगलवार की सुबह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जबरदस्त हादसा हो गया जिसमें खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस की टीम ने रेसक्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। हादसा स्कूली बस और टीयूीव की आमने सामने से टक्कर के चलते हुए था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मंगलवार की सुबह करीब सवा छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद के समीप तेज गति की टीयूवी कार सामने से आ रही स्कूली बस से जा टकराई जिससे कार के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के आठ लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना पर गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे मृतकों के शवों को निकालने के लिए डीएमई की टीम ने रेसक्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। कार में गंभीर रूप से निकाले गए दो घायलो को हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। थाना इंचौली के धनपुर गांव निवासी नरेंद्र ओर धर्मेंद्र का परिवार सुबह साढ़े चार बजे खाटू श्याम जाने के लिए कार में सवार होकर निकला था। सुबह छह बजकर पांच मिनट पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रांग साइड आ रही बस से टकराने के बाद नरेंद्र उनकी पत्नी अनीता, बेटे हिमांशु, करकित ओर धर्मेंद्र की पत्नी बबीता, बेटी वंशिका की मौत हो गई।
हादसे की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अगर सीसीटीवी को देखा जाए तब हादसे के लिए स्कूल बस जिम्मेदार नजर आती है। बस चालक गलत लेन में ला रहा था इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की टीयूवी चालक ने हादसे से बचने के लिए कार को बायी ओर मोड़ने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान बस चालक ने बस को दायी ओर मोड़ दिया जिससे जबरदस्त हादसा हो गया और छह लोगों की जान चली गई।
हादसे में खत्म हुआ नरेंद्र का पूरा परिवार
हादसे में नरेंद्र का पूरा परिवार खत्म हो चुका है, जबकि धर्मेंद्र और उनका बेटा घायल है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। जितेंद्र यादव ने बताया कि परिवार में कुछ भी नहीं बचा है। पूरे परिवार का मुखिया नरेंद्र यादव था। दर्दनाक हादसे पर पूरे गांव और आसपास क्षेत्र में कोहराम मच गया और लोग गमगीन हो गए।