उझानी(बदायूं)। गुरूवार की तड़के नगर के अंदर होकर बदायूं की ओर जा रहा तेज गति का सीमेंट से भरा ट्रक कछला रोड के मुख्य बाजार में अचानक पलट कर दुकानों पर जा गिरा जिसके परिणाम स्वरूप तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक घायल बताया जा रहा है।
गुरूवार की तड़के लगभग साढ़े चार बजे के करीब सीमेंट से भरा ट्रक बदायूं की ओर जा रहा था। बताते हैं कि ट्रक चालक अपने वाहन को बाइपास से न ले जा कर नगर के अंदर से ले जा रहा था। बताते हैं कि तेज गति का ट्रक कछला रोड के मुख्य बाजार में पहुंचा तभी अचानक ऐसा क्या हुआ कि हलवाई चौक चौराहा पार करते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और कई दुकानों से लगता हुआ तीन दुकानों पर पलट कर जा गिरा जिससे एक दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि दो अन्य दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई है।
बताते हैं कि हादसे के दौरान तड़के टहलने निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। बताते हैं कि ट्रक आगरा से सीमेंट भर कर बदायूं जा रहा था। दुकानों पर ट्रक के पलटने की सूचना पर दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को हटवाने का प्रयास शुरू कर दिया।
दिन में पलटता ट्रक तो हो सकता था बड़ा हादसा
कछला रोड का मुख्य बाजार काफी व्यस्त रहता है यहां हर वक्त काफी भीड़ रहती है। अगर यही ट्रक दिन में गुजर रहा होता और पलट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।