बदायूं। दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात छत पर खाना बना रही किशोरी को गैर समुदाय के युवक ने दबोचने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की चीख पुकार पर परिजन पहुंच गए तब आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात नौ बजे के करीब एक किशोरी अपने घर की छत पर खाना बना रही थी इसी दौरान गांव निवासी मुजाहिद नामक युवक किसी तरह छत पर पहुंच गया और खाना बना रही किशोरी की खींच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बताते है कि किशोरी की चीख पुकार पर उसका भाई व अन्य परिजन पहुंच गए तब आरोपी धमकाता हुआ भाग निकला।
बताते हैं कि गुरुवार की सुबह थाने पहुंचे किशोरी के पिता ने मुजाहिद के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछना शुरू कर दी है पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।