सहसवान,(बदायूं)। आज सुबह दिल्ली हाइवे के मुजरिया चैराहें पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज गति के ट्रक ने बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों को रौैंद दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। हादसे पर मुजरिया पुलिस ने हादसे की सूचना उच्चाधिकारियों को दी तब अन्य थानों की पुलिस कोे मौके पर भेजा गया और गुस्साएं ग्रामीणों को शांत करने के बाद शवों को पीएम के लिए भेजा जा सका।
मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सालारपुर निवासी मुलायम सिंह अपने परिवार के प्रमोद कुमार और सुशीला देवी के साथ दवा लेने बिल्सी की ओर जा रहे थे। बताते है कि तीनों बाइक सवार मुजरिया चैराहा पहुंचे ही थे कि सहसवान की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे बाइक पर सवार महिला समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना मुजरिया के सामने अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे पर थाना पुलिस समेत आसपास के ग्रामीण जुट गए और हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। जाम लगने के बाद मुजरिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को हादसे की जानकारी दी तब अन्य थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया। बताते हैं कि पुलिस ने गुस्साएं ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया और फिर तीनों शवों को हाइवे की सड़क से हटा कर पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के घर हादसे की सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया वही पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजन समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।