उझानी, (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शुक्रवार की शाम एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचें की नोंक पर कार में रखा बैग लूट लिया। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूट के प्रयास की बात कही थी लेकिन व्यापारी ने आज सुबह कछला कस्बें के दुकानदारों के साथ कछला पुलिस चैकी पहुंच कर अपने साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को दी जिससे पुलिस बैकफुट पर पहुंच गई है। पुलिस ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि बाइक सवार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बीती देर शाम बाइक सवार बदमाशों की लूट का शिकार बना व्यापारी उझानी निवासी आशीष गुप्ता पुत्र प्रभुदयाल गुप्ता ने कछला के दुकानदारों के साथ कछला चैकी पहंुच कर अपने साथ हुई वारदात की तहरीर दी है। आशीष ने तहरीर में लिखा है कि बीती शाम बाइक सवार बदमाश उसकी कार से जो बैग लूट कर ले गए है उसमें अन्य सामान के साथ बीस हजार रुपया दुकानदारी के भी रखे हुए थे। व्यापारी का कहना है कि घटना के वक्त बदमाशों ने तमंचे से उसे मारने की धमकी दी जिससे वह दहशत में था। कछला के दुकानदारों का कहना है कि कस्बें मंे पुलिस गश्त करने के बजाय अपने आप में मस्त रहती है जिससे बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। कछला में सरेशाम बदमाशों द्वारा दी गई लूट की वारदात से दुकानदारों मंे दहशत है। कछला चैकी पर पहुंचे दुकानदारों को चैकी प्रभारी ने जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। लूट की तहरीर के संदर्भ मंे जानकारी करने पर चैकी प्रभारी कुलदीप ने बताया कि ऐसी तहरीर तो आती रहती है मामला बीती शाम का बैग में रखे टिफिन आदि लूट का है और नकदी आदि से कोई लेना देना नही है और न ही घटना के वक्त व्यापारी ने नकदी लूट की बात कही थी जिसका वीडियो उनके पास मौजूद है। यहां बताते चले कि बीती शाम लगभग सवा सात बजे आशीष गुप्ता नामक व्यापारी अपनी दुकानबंद कर वापस उझानी आने के लिए कार में बैठ रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने कार में रखा उनका बैग लूट लिया। दुकानदार आशीष और उनका नौकर बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तब बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और कारतूस भरने लगे लेकिन आशीष की चीख पुकार पर कारतूस जमीन पर गिर गया साथ ही एक बदमाश के गले में पड़ी चांदी की चेन भी जमीन पर गिर गई इसके बाद बदमाश बैग लेकर सहसवान की ओर भाग निकले।