अपराधजनपद बदायूं

31 किलो डोडा समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार

बिसौली/वजीरगंज(बदायूं)। शुक्रवार को थाना पुलिस ने 31 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। बरामद डोडा छिलका की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।

एसओ धनजय सिंह को सूचना मिली कि नशा तस्कर माल बेंचने की फिराक में वजीरगंज क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने आंवला रोड स्थित मंगला माता के मंदिर के पास से तस्कर वनकोटा गांव निवासी संतोष व बिजनौर जिले के गांव सबदलपुर निवासी कुलजीत सिंह को धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर 31 किलो डोडा बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!