उझानी,(बदायूं)। महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के दो छात्रों के गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षोंमें जमकर लातें घूंसे और लोहे की पंच चली जिसके परिणाम स्वरूप दो छात्र घायल हो गए। दोनों पक्षों के कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। एक छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ छात्रों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला भर्राटोला निवासी संतोष कुमार का पुत्र रोहित और श्री नारायणगंज पंजाबी कालोनी निवासी संजीव कुमार का पुत्र वंश महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज में कक्षा दस के छात्र हैं। बताते है कि आज स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों छात्र अपने साथियों के साथ वापस घरों को लौट रहे थे। बताते है कि दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों छात्र साथियों के साथ एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों पक्षों में लाते-घूंसे और लोहे के पंच चलने लगे। बताते है कि इस विवाद में छात्र वंश और रोहित लहूलुहान हो गए तब कही जाकर विवाद थमा। विवाद रूकने के बाद दोनों छात्र कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरा वाक्या बताया तब पुलिस ने दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। छात्रों के विवाद की जानकारी होने पर एक छात्र के पिता संजीव कुमार कोतवाली पहुंच गए और छात्र वंश तथा उसके साथी छात्रों के खिलाफ उसके पुत्र को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने तथा मारपीट व लोहे की पंच से हमला करने की तहरीर पुलिस को दी। देर शाम तक इस विवाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की अलबत्ता दोनों पक्ष समझौता के प्रयास में लगे नजर आ रहे थे।