उझानी( बदायूं)। फाल्गुनी रंग एकादशी के पर्व पर बरेली मथुरा हाइवे रंग गुलाल से सराबोर नजर आया वही हाइवे स्थित खाटू नरेश श्याम बाबा के मंदिर पर जुटे हजारों नर नारी भक्तों ने बाबा श्याम के साथ रंग गुलाल से होली खेल कर बाबा श्याम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।
फागोत्सव महत्व वाली रंग एकादशी का पर्व मनाने के लिए खाटू नरेश श्याम बाबा के बरेली मथुरा हाइवे के गांव जजपुरा स्थित मंदिर पर नर नारी और बच्चें भक्त सुबह से पहुंचने लगे। बदायूं जिले भर से भक्त शोभा यात्रा तथा बाबा के निशान के साथ रंग गुलाल उड़ाते और भजनों पर थिरकते मंदिर पर पहुंच रहे थे। मंदिर पर जुटे बाबा के भक्तों ने सबसे पहले श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित किये फिर बाबा की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की।
मंदिर में श्याम बाबा की पूजा अर्चना करने बाद भक्तों ने श्याम बाबा की प्रतिभा को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया। इसके बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में जमकर रंग गुलाल उडाया। होली खेलने का सिलसिला शुरु हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। मंदिर के बाहर हाइवे पर बाबा के भक्त भाव विभोर होकर नाचते झूमते और रंग गुलाल उड़ाते नजर आ रहे थे। बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा आदि जनपदों से भक्त पहुंचे। शाम को मंदिर परिसर में बाबा की भव्य आरती सम्पन्न हुई इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया