उझानी,(बदायूं)। पूरे कोतवाली क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है और ऐसी स्थित में लोग अपने घरों के दरवाजा बंद कर ही सोते है चाहे वह कितना भी गरीब क्यों न हो लेकिन उझानी पुलिस ने चोरी की वारदात के बाद अपराध की जिम्मेदारी से बचने के लिए पीड़ित द्वारा दी तहरीर को ही बदला दिया और तो और उसमें यह लिखवा दिया कि पीड़ित भीषण गर्मी के चलते दरवाजा खोल कर सो रहा था जिससे चोरी हो गई।
शनिवार की सुबह नगर के मौहल्ला बाजारकला निवासी प्रिंस वार्ष्णेय के घर चोरी की वारदात हो गई और उसने पुलिस को चोरी की तहरीर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी। तहरीर में चोरी गए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा 32 हजार की नकदी का भी जिक्र था मगर पुलिस ने उससे तहरीर नही ली और जबरन दूसरी तहरीर लिखवा ली जिसमें लिखा गया कि पीड़ित गर्मी के चलते घर का दरवाजा खोल कर सो रहा था और इसी दौरान चोर उसके घर में घुस आए और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। अब उझानी पुलिस से योगी सरकार के बड़े पुलिस अधिकारी ही पूछ सकते हैं कि वर्तमान समय में गरीब से गरीब के घर में दरवाजा लगा हुआ है और दरवाजा बंद करके सोता है लेकिन शहर के अंदर लोग दरवाजा खोल कर सोएंगे क्या? बताते हैं कि उझानी पुलिस चोरों पर शिकंजा तो नही कस पा रही है अलबत्ता होने वाले अपराध की जिम्मेदारी से बचने के लिए तहरीर बदलवाने में माहिर हो चुकी है।




