उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला रहे है मगर पुलिस है कि आज तक चोरों को पकड़ न सकी है। बीती रात चोरों ने नगर के मौहल्ला बाजारकला स्थित एक घर में घुस कर लाखों रूपया का जेवरात और नकदी चोरी कर ली। वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और उन्हें चोरों की आहट तक न लग सकी। गृहस्वामी का कहना है कि उसे लगता है कि चोरों ने पूरे परिवार को कोई नशा सुंधा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरी की यह वारदात शुक्र और शनिवार की रात बाजारकला निवासी प्रिंस वार्ष्णेय के घर में हुई है। बीती रात प्रिंस परिजनों के साथ अपने घर में सो रहे थे इसी दौरान किसी प्रकार चोर उनके घर में घुस आए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर के कमरों की अलामारी में रखा लगभग सात लाख रूपया का सोने चांदी का जेवर और 32 हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की वारदात को चोरों ने आसानी से अंजाम दे दिया और उनके घर में होने की आहट सोते परिजनों तक को न हो सकी।
बताते हैं कि शनिवार की सुबह जब गृहस्वामी जागा तब उसने अपने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा तो उसे चोरी होने की आशंका हुई, जब उसने अपने कमरों को देखा तो बिखरा हुआ सामान और खुली अलमारी देख उसके होश उड़ गए। बताते हैं कि जब गृहस्वामी ने अलमारी में अपने जेवरात देखे तो वह गायब थे साथ ही नकदी गायब मिली। बताते हैं कि चोरी की वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और उसका चोरी गया सोने चांदी का जेवर बरामद करने की मांग की है।
पीड़ित प्रिंस वार्ष्णेय ने बताया कि चोरी की वारदात के दौरान उनके समेत पूरा परिवार सोता रहा और उन्हें चोरों की भनक या आहट तक न लग सकी। पीड़ित का कहना हैं कि उसे लगता है कि चोरों ने उनके परिजवार के सभी सदस्यों को नशा सुंघा दिया होगा जिससे वह सोते रहे और सुबह ही उठ सके। यहां बताते दें कि कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातों को चोर अंजाम देकर सनसनी और दहशत फैला रहे है। कोतवाली पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल रही है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद बने हुए है। इससे पहले भी कई चोरी की वारदाते हो चुकी है मगर पुलिस आज तक चोरों तक नही पहुंच सकी है।