उझानी

उझानी के युवक की दिल्ली में संदिग्धावस्था में मौत, शव लेकर पहुंची पत्नी तब परिजनों ने करवाया पीएम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी एक युवक की दिल्ली में बीते दिन संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पत्नी पति के शव के साथ अपनी ससुराल पहुंची तब परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव 32 वर्षीय जसवीर पुत्र श्रीराम अपनी पत्नी ममता के साथ दिल्ली के शैतला जाम इलाके में रह कर मजदूरी आदि करता था। बताते है कि उसकी पत्नी ममता भी मजदूरी करती थी। बताते है कि सोमवार को जसवीर की दिल्ली में संदिग्धावस्था में मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी ममता अपने पति के शव के साथ देर शाम ससुराल आ गई। बताते है कि जसवीर का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने जसवीर के गले व शरीर के अन्य हिस्सों में निशान आदि देख कर पत्नी पर हत्या के आरोप लगाएं और पुलिस को सूचना देकर उसकी संदिग्धावस्था में हुुई मौत के बारे में बता कर पीएम कराने का अनुुरोध किया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस मामले में पुलिस को अन्य कोई तहरीर नही मिली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!