जनपद बदायूं

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग चालक, परिचालकों को दिलाई शपथ

बदायूं। जनपद में चल रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को अंतिम दिवस पर परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड पर समापन समारोह के दौरान विचार गोष्ठी आयोजित कर चालक परिचालकों को शपथ दिलाई गई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (परिवर्तन)सुहेल अहमद, एवं यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति द्वारा ओवरलोडिंग, सड़क किनारे खड़े अवैध एवम रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग की गई तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चालको को रात्रि में हैड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जागरूक किया गया। अपराह्न में प्राइवेट बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समाहरो का आयोजन किया गया, जिसमे बसध्ट्रकध्ऑटोध्ई रिक्शा एवम टैक्सी एसोसिएशन एवम ट्रांसपोर्ट द्वारा विचार गोस्टी रखी गई तथा वाहन चालकों को आईएमए एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य एवम नेत्र परीक्षण किया गया तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुहेल अहमद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, लक्ष्मण प्रसाद एआरएम, कर्मचारी, चालक/परिचालक और यात्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!