उझानी

उझानी में बिजली के हालात बद् से बद्तर, भीषण गर्मी में नागरिकों की उड़ी रातों की नींद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में बिजली सप्लाई की हालत बद् से बद्तर हो गई है। दिन में बिजली की आंख मिचैनी चलती रहती है लेकिन रात में घंटों की अघोषित कटौती से नागरिकों की नींदे हराम हो गई है और वह बिजली के बिना रातें जाग कर काट रहे हैं। बिजली अव्यवस्था स्थानीय स्तर पर है या कंट्रौल रूम से यह बताने को विभागीय अधिकारी राजी नही है जिससे नागरिकों में बिजली महकमा के अधिकारियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

पिछले एक हप्ते सेे नगर में बिजली सप्लाई के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। दिन में बिजली की आवाजाही लगी रहती है जिससे भीषण गर्मी में आम आदमी विशेषकर महिलाएं एवं बच्चें दोपहर से लेकर देर शाम तक बेहद व्याकुल रह कर गर्मी से जद्दोजहद करते नजर आते हैं। बताते है कि कभी रात नौ बजेे बिजली की सप्लाई गायब हो जाती है तो कभी रात 10 बजे से बिजली घंटों के लिए गायब हो जाती है जिससे दिन भर का थकाहारा आम आदमी और उसके परिजन चैन से सो भी नही पाते है और जाग कर बिजली आने का इंतजार करने लगते हैं। बिजली अव्यवस्था के चलते पालिका प्रशासन की पाइप लाइनों के जरिए पेयजल पाने वाले इलाकें सर्वाधिक प्रभावित होते है। बिजली न मिलने के चलते इन इलाकों में पानी की किल्लत बन जाती है और इन इलाकों के नागरिक इधर उधर भटकते नजर आते हैं। कई दिनों से बिजली अव्यस्था पर नागरिकों ने मोबाइल फोन के जरिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों से बात करने की कोशिश की मगर एसडीओ समेत जेई व अन्य कर्मी फोन नही उठाते हैं जिससे बिजली क्यों और कहां से खराब है जानकारी नही हो पाती है। नागरिकों का कहना है कि वह बिजली का बिल प्रत्येक माह पूरा जमा कर रहे हैं इसके बाद भी उन्हें बिजली की किल्लत से रूबरू होना पड़ रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!