उझानीजनपद बदायूं

उझानी में हाइवे पर अज्ञात वाहन ने कासगंज के बाइक सवार दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाइवे के गांव बुटला बोर्ड के समीप गुरूवार की रात अज्ञात वाहन ने कासगंज के बाइक सवार दंपति को रौंद दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पति का इलाज चल रहा है। विवाहिता की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

कासगंज जनपद के थाना अमापुर के गांव मडखरा निवासी सुरेश अपनी पत्नी रूबी के साथ गुरूवार बदायूं की ओर बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं बाइक सवार दंपति बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे बुटला बोर्ड के समीप पहुंचा ही था कि तेज गति के अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया जिससे दोनों मय बाइक के सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को इलाज के लिए उझानी अस्पताल लेकर आई जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

बताते हैं कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 35 वर्षीय रूबी की मौत हो गई जबकि उसके पति सुरेश का इलाज जारी था। महिला की मौत होने के बाद पुलिस ने उसके ससुरालियों को सूचना दी जिससे वहां कोहराम मच गया और परिजन जिला अस्पताल आ गए। महिला की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद शुक्रवार को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!