उझानीजनपद बदायूं

उझानी में जीने से गिर कर ग्रामीण की मौत, त्यौहार की खुशियां गम में बदली

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागज में घर के जीने से फिसल कर नीचे गिरे एक ग्रामीण की झलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत पर परिजनो में रक्षा बंधन के पर्व की खुशियां कोहराम मे तब्दील हो गई है।

गांव अब्दुल्लागंज निवासी 40 वर्षीय संजीव शर्मा पुत्र रिषीपाल शर्मा बुधवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे किसी काम से छ्त पर जीने के रास्ते चढ़ रहा था इसी दौरान वह जीने की सीढ़ियों से फिसल कर नीचे आ गिरा। संजीव के अचानक नीचे गिरने से परिजनों में हड़कम्प मच गया और वह खून से लथपथ संजीव को इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गये।

बताते हैं कि मेडीकल कालेज में इलाज् के दौरान गुरुवार की तड़के संजीव की मौत हो गयी। उसकी मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण की मौत की सूचना पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीण के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!