बदायूं। जनपद की पुलिस ने डाक्टर दंपति के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन बदमाश फरार बताएं जा रहे हैं।
बदायूं की एसओजी पुलिस टीम ने शहर के मौहल्ला पनबड़िया निवासी शहनबाज को शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की उसके बाद से डाक्टर दंपति एसएन गोविल और उनकी पत्नी को बंधक बना कर की गई लूटपाट की परत दर परत खुलती चली गई। शहनबाज ने ही पूरे घटनाक्रम की रूपरेखा तय की और लूटपाट से पहले बदमाशों ने मरीज बन कर घर की रेकी भी की थी। पुलिस ने शोभित, शंकर और एक अन्य बदमाश को बंदी बना लिया। बंदी बनाएं गए बदमाशों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जें से 12 हजार रुपया की नकदी और असलहें बरामद किए हैं।
डाक्टर दंपति से लूटपाट करने वाले बदमाशों में शहनबाज मास्टर माइंड था। शहनबाज बदायूं की एक महिला डाक्टर की कार चलाता था और एक बार डा. गोविल के यहां गया था तभी से वह डाक्टर के यहां लूटपाट की योजना बनाने लगा। शहनबाज कुछ समय से बरेली में रह रहा था और वही उसने बदमाशों का गिरोह बनाया और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बंदी बनाएं गए बदमाशों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस फरार बदमाश करनवीर, निर्मल और राजू की तलाश में जुट गई है। एसएसपी डा. ओपी सिंह ने नकद इनाम की घोषणा की हैे।