उझानी(बदायूं)। शुक्रवार की रात किराएं की कार से दिल्ली से एक महिला को लेकर उझानी के गांव फुलासी पहुंचे सहसवान क्षेत्र के कार चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चालक की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने फुलासी निवासी एक ग्रामीण और उसके भाई पर कार के किराएं को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चालक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
सहसवान थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र सौदान सिंह भाड़े पर ईको कार चलाता है। विकास बीती रात दिल्ली से एक महिला को लेकर उझानी के गांव फुलासी निवासी दुर्वेश पुत्र रामेश्वर के घर पहुंचा। गांव फुलासी में रात में ही विकास की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बताते हैं कि विकास की मौत की सूचना दुर्वेश ने उसके परिजनों को दी जिस पर शनिवार की सुबह विकास के परिजन गांव फुलासी जा रहे थे कि इसी दौरान दुर्वेश विकास का शव डनलप पर लेकर गांव सुकटिया तक पहुंच गया जिससे मृतक के परिजनों ने उसे गांव सुकटिया में ही पकड़ लिया। विकास की लाश देख कर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बताते हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास के शव को अपने कब्जें में लेकर कोतवाली आ गई। इस दौरान मृतक के परिजनों द्वारा पकड़े गए दुर्वेश और पूजा नामक महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्वेश अपने भाई हरीसिंह व एक अन्य के साथ विकास की ईको कार किराए पर लेकर दिल्ली गए थे जहां से पूजा को लेकर देर रात गांव फुलासी लौटे थे। परिजनों का आरोप हैं कि तय किराया चार हजार मांगने पर दुर्वेश ने विकास को दो हजार रुपया दिया था जिस पर विवाद हुआ और दुर्वेश ने अपने भाई व अन्य के साथ विकास से मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। इधर कोतवाली पुलिस की हिरासत में आरोपी दुर्वेश ने विकास के परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा हैं कि विकास और उसका एक रिश्तेदार दो माह पूर्व पूजा नामक महिला को उसके पास यह कहते हुए छोड़ गए थे कि इसका पति मर गया है और वह उसे अपने साथ रख ले।
दुर्वेश ने बताया कि पूजा रक्षाबंधन पर अपने बच्चों से मिलने दिल्ली गई थी जिसे विकास ही बुला कर बीती रात उसके पास पहुंचा था जहां उसने कुछ खा लिया जिससे वह बेहोश होने लगा तब उसने परिजनों को सूचना दी और उसे डनलप पर डाल कर इलाज को ले जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई और वहां पहुंचे परिजनों ने उस पर विकास को मारने का आरोप लगातेे हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि युवक की संदिग्धावस्था में मौत हुई है और दुर्वेश पुलिस हिरासत में नही है। पीएम रिपोर्ट आने पर सही बात सामने आएगी और उसी के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।