उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर से शनि/रविवार की रात पशु चोर एक ही परिवार की दो भैंसे चोरी कर ले जाने में सफल रहे। भैंसे चोरी होने की जानकारी जब परिजनों को हुई तब उन्होंने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और भैंसे बरामद करने की गुहार लगाई।
गांव हरहरपुर निवासी सुनील पुत्र सत्यभान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि उसके समेत पूरा परिवार शनिवार की रात गहरी नींद में सो रहा था इसी दौरान उसके दरवाजे पर बंधी एक दूध देती कीमती भैंस को चोरों ने चोरी कर लिया। उसने तहरीर में लिखा हैं कि चोरों ने उसके ताऊ श्रीराम पुत्र गंगाराम की भी दूध देती भैंस को चोर चुरा कर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित का कहना हैं कि सुबह के वक्त जब वह जागा तब परिवार की दो भैंसे गायब देख कर चोरी की जानकारी हुई। उसने बताया कि भैंस चोरी पर ग्रामीणों को जगा कर आसपास चोरों की तलाश की मगर न तो चोर मिल सके और न ही भैंसे। पीड़ित का कहना हैं कि हो सकता हो कि चोर भैंसों को किसी वाहन आदि से ले गए हो। एक रात में गांव में दो भैंसे चोरी होने से गांव के पशु पालकों में दहशत का माहौल बन गया है।