उझानी(बदायूं)। मंगलवार की शाम दिल्ली हाइवे पर तेज गति की बुलैरों कार ने बाइक सवार होमगार्ड को रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने कार को पकड़ कर चालक समेत पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को गंभीर हालत में हायर सेंटर बरेली इलाज को भेजा है।
उझानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड गांव जजपुरा निवासी फूल सिंह किसी काम से समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर गया था। बताते हैं कि शाम चार बजे वह उझानी वापस आने के लिए कट से बाइक उझानी की ओर घूमा रहा था इसी दौरान उझानी दिल्ली हाइवे पर सहसवान की ओर से आ रही तेज गति की बुलैरो कार ने होमगार्ड को बाइक समेत रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी।
बताते हैं कि हादसे के काफी देर से पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े होमगार्ड को जिला अस्पताल इलाज को भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया है। बरेली हायर सेंटर पर होमगार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार को अपने कब्जें मंे ले लिया है जबकि पुलिस का कहना हैं कि चालक भागने में कामयाब हो गया।