उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में योगीराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने योगीराज श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव मंचन कर अभिभावकों और शिक्षकों की तालियां बटोरी। इस दौरान बाल रूपी कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया।
स्कूल परिसर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। स्कूली बच्चों ने भगवान की जन्म की लीलाओं का सजीव मंचन कर मौजूद लोगों को भक्ति से भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण की जन्म की झांकी के अलावा युमना पार करते वासुदेव की झांकी और योगीराज द्वारा एक ऊंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाने वाली झांकी मौजूद लोगों को भा रही थी। इस दौरान वृद्धावन के कई मिठाई और श्रंगार सामिग्री के स्टाल भी लगाए गए।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में प्रदर्शन करने वाले बच्चों की अभिभावकों के अलावा प्रबंधक निलाशु अग्रवाल ने सराहना करते हुए हौंसला बढ़ाया। स्कूल परिसर में झूला सजाओं और मटकी फोट प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई जिसमें बच्चों ने हाथी धोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का जयघोष करते हुए मटकी फोड़ी तब मौजूद लोगों ने कान्हा का जयघोष गुंजायमान कर दिया।




