उझानीजनपद बदायूं

किड्स प्लेनेट एवं मदरशील स्कूल में आस्था और धूमधाम के साथ बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी का पर्व

उझानी(बदायूं)। नगर के किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल एवं मदरशील मैमोरियल अकादमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व स्कूल नन्हें मुन्नें बच्चों ने शिक्षकों के साथ धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण कराया।

किड्स प्लैनेट प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चे मटकी सजाकर घर से लेकर आए तथा राधा कृष्ण बनकर आए छोटे-छोटे बच्चे भगवान के स्वरूप में इतनी सुंदर लग रहे थे मानो भगवान खुद धरती पर आ गए हैं। कृष्ण राधा बनी बच्चों में गिनी समृद्धि बच्चों में गिनी, समृद्धि, अभिनय, अनंत, वैदेही, पूर्वी शौर्य, काशवी अहिल्या, रुद्रा, एलिजा, अन्वी, तनिष्क, आश्वी, प्रियांशु,मानवी, परी, प्राची, नगर निकुंज, वेदांत, विनायक, मानवी, पीहू, सृष्टि, आरोही, एलिसा, देव साहू, अनीता अग्रवाल, लक्ष्य, शाहिद, अयांश बंसल, माण्विक अग्रवाल, तरीका, नेमत, उत्कर्ष सोलंकी, मिस्टी विनायक आदि बच्चों ने प्रतिभाग पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मटकी सजाओ में माण्विक, एलिस, अयांश बंसल, सारांश राणा, मानवी अग्रवाल, अन्य तोमर, सार्थक, फातिमा, गौरी, मगन, संवि अग्रवाल, दिव्यांश, ओमांश, अग्रिम गंगवार, अबव्ल रहे। स्कूल संचालक श्रीमती वंदना बब्बर ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की लीलाओं और महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अवतार भारत में धर्म की स्थापना के लिए हुआ था।

इधर मदर शील मेमोरियल एकेडमी में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मां शारदे के प्रत्यक्ष दीप प्रज्वलित कर और प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अकादमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण के स्वरूप एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया बच्चों ने राधा कृष्ण स्वरूप में झूला झूल कर अपने मन को आनंदित किया वह नृत्य प्रस्तुत किया अकादमी के डायरेक्टर भारत थरेजा ने बच्चों के लिए भारतीय संस्कृति व त्यौहार के बारे में जानकारी थी और जन्माष्टमी की बधाई दी अकादमी की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू थरेजा ने जन्माष्टमी पर बच्चों को बधाई देते हुए प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तथा सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहना की। इस मौके पर शिव ओम शर्मा, श्रीमती ममता, दीक्षा, श्रीमती मीनू कनौजिया, श्रीमती विजय, निकिता, ज्योति, वर्षा, सौम्या, चंचल, शिवम,वंशिका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!