उझानीजनपद बदायूं

जिले भर में आस्था और धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व, उझानी में एक उत्सव के रूप में मना योगीराज का जन्मदिन

 उझानी समेत पूरे जिले में मंदिरों को भव्यता से सजाया गया

बदायूं। योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस जन्माष्टमी का पर्व जिले भर में उत्सव के रूप में मनाया गया। योगीराज के बाल स्वरूप की घर-घर पूजा अर्चना की गई और आरती उतार कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं योगीराज श्री कृष्ण से की गई।

भादो मास की अष्टमी को मनाएं जाने वाले योगीराज के जन्मोत्सव पर प्रातः काल से जिले भर में उल्लास का वातावरण नजर आ रहा था। नागरिकों ने इस पवित्र दिन पर उपवास रख कर योगीराज श्री कृष्ण की बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की। नागरिकों ने अपने घरों में लड्डू गोपाल की बाल प्रतिभाओं को भव्यता से सजा अपने घरों के मंदिरों में विराजमान कर पूरे दिन और जन्मोत्सव के समय तक पूजा अर्चना का क्रम जारी रखा। जिले भर में कई स्थानों पर दोपहर में और कई घरों मंे शाम को पूजा अर्चना की गई और योगीराज श्री कृष्ण से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं करते हुए आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। अधिकांश नागरिकों ने रात में योगीराज श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत मंदिर में वितरित होने वाला प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही अपना उपवास खोला।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर नगर के मंदिरों को भव्यता से सजाया गया। शाम होते ही बड़ी संख्या में नागरिकों ने नगर के सभी मंदिरों का भ्रमण कर देवी देवताओं के दर्शन कर प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों में लगी विभिन्न झांकियां नागरिकों में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!