जनपद बदायूं

ग्रामीणों ने लगाया शिक्षा मित्र पर सरकारी स्कूल की भूमि पर कब्जा करवाने का आरोप

कुंवरगांव,(बदायूं)। सलारपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहददी नगर के लोगों ने गांव के शिक्षामित्र पर गांव के प्राथमिक स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण पप्पू, राजाराम, अमीर अहमद, सतमी, सत्यदेव ने बताया किस 22 साल पहले उनके गांव में भूमि गाटा संख्या 121 पर प्राथमिक स्कूल का प्रस्ताव हुआ था। जिसका प्रस्ताव ग्राम सभा मेंबर व गांव के संभ्रांत व्यक्ति की मौजूदगी में हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित भूमि पर प्राथमिक स्कूल बना हुआ है। शिक्षामित्र मुनेंद्र पाल ने अपनी ही बिरादरी के लोगों को साठगांठ करके स्कूल की सरकारी भूमि पर कब्जा करा दिया है। बताया जाता है कि शिक्षामित्र का भाई वर्तमान में ग्राम प्रधान है जिसके बलबूते प्राथमिक स्कूल की भूमि कब्जाई गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!