जनपद बदायूं

भटौली और करतौली में राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने सीसी रोड का किया लोकापर्ण

कुंवरगांव,(बदायूं)। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव भटौली में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने आज गांव पहुंच कर दस लाख रुपए लागात से बनने सीसी रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भी बखान किया।
लोकापर्ण के दौरान उन्होंने बताया भाजपा सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है और करती रहेगी । उन्होंने बताया जो पैसा सरकार के खातों में आ रहा है उसे सीधे गांव के निर्माण कार्यों में लगाया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान कुमारी मिथलेश के कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए बताया कि अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा का नारे का गुणगान किया। जहां इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत, राजवीर हरवंश शाक्य, बूथ अध्यक्ष रिंकू ठाकुर, नौरंगपाल, आरईएस जेई राजवीर, दुर्गपाल, मथुरा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। । नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने करतोली पहुंचकर सीसी रोड का लोकार्पण किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!