जनपद बदायूं

बंदरों के हमले में छत से गिर कर विधवा महिला की मौत

बदायूं। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदी में बीती रात छत पर काम कर रही एक विधवा पर बंदरों ने हमला बोल दिया जिससे वह छत से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई|
बताया जाता है कि थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदी में बीती रात 48 वर्षीय विधवा महिला सरवती पत्नी स्वर्गीय रामपाल अपनी छत पर कुछ काम कर रही थी इसी दौरान बंदरों ने हमला बोल दिया। बताते है कि बंदरों से बचने के लिए नीचे उतरने को भागी विधवा का पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर गई। महिला की चीख.पुकार और परिवार सहित ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे महिला की गंभीर हालत को देखकर प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा बरेली इलाज को ले ले गई जहां एक निजी अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!