जनपद बदायूं

बे्रकर पर बाइक से गिरी कासगंज की महिला की मौत, बेटे के साथ अपनी बीमार भाभी को देख कर लौट रही थी

बदायूं। ब्रेकर पर बाइक उछलने से नीचे गिरी एक महिला की मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी भाभी को देख कर लौट रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद पहुंचे परिवार वाले उसके शव को बिना पीएम के अपने घर ले गए हैं।

कासगंज जिले के सहोड़ी गांव निवासी प्रमोदा देवी मिश्रा सोमवार सुबह अपने बेटे सचिन के साथ बाइक पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती अपनी भाभी को देखने आई थी। परिवार वालों के मुताबिक दोपहर के समय दोनों मां-बेटे घर लौट रहे थे। रास्ते में कादर चैक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगपुर गांव के नजदीक ब्रेकर पर बाइक उछलने से प्रमोदा देवी बाइक से गिर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरने से उनके सिर में चोट लगीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की सूचना पर उसके परिवार वाले भी आ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। वह शव को अपने घर कासगंज ले गए। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!