उझानी

लकड़ी तस्कारों ने चंदनियां के पेड़, कादरचौक पुलिस बनी अंजान, वन विभाग भी मौन

Up Namaste

उझानी/बमनौसी,(बदायूं)। कादरचौक क्षेत्र में लकड़ी तस्कर पुलिस की मिली भगत से खेतों एवं सम्पर्क मार्गों में खड़े पेड़ काट कर वारे-न्यारे कर रहे हैं।

रविवार की सुबह बमनौसी से अल्लापुर चमारी के मध्य सम्पर्क मार्ग पर ओमकार के खेत के समीप खड़े चंदनियां के पेड़ लकड़ी माफियों ने काट लिए और सड़क पर डाल दिए। बताते हैं कि पेड़ काटने की सूचना जागरूक ग्रामीणों ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ कोई प्रभावी कदम नही उठाया।

कादरचौक क्षेत्र में पेड़ काटे जाने की सूचना पर भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है और अब वह मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!