उझानीजनपद बदायूं

कछला में पुलिस चौकी के समीप बेहोश पड़ा मिला सोरों का युवक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रविवार को कछला में पुलिस चौकी के समीप एक युवक बेहोशी हालत में पुलिस को पड़ा मिला। पुलिस ने एम्बुलंेस की मदद से उसे उझानी अस्पताल इलाज को भेजा जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

रविवार की दोपहर कछला स्थित पुलिस चौकी के समीप एक बेहोश युवक को पड़ा देख नागरिकों ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बेहोश युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल भेजा जहां उसके होश में न आने पर डाक्टर ने उसकी हालत को गंभीर माना और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे उसके गांव के एक युवक ने बताया कि बेहोश युवक का नाम वीरेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह है, वह सोरों थाना क्षेत्र के गांव सहायपुर माफी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह शनिवार को बितरोई के गांव धूरीनगला स्थित अपनी ससुराल आया था और वह कछला कैसे पहुंचा तथा कैसे बेहोश हुआ यह जानकारी इसके होश में आने पर ही मिल सकती है। डाक्टर संभवना जता रहे हैं कि युवक ने अत्याधिक शराब का सेवन कर लिया होगा जिससे उसकी ऐसी हालत हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!