बदायूं। आज दोपहर कासगंज बरेली रेलमार्ग पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दातागंज रेलवे क्रासिंग पर एक बाइक सवार युवक ने बरेली जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। हादसे के दौरान रेलगाड़ी एक घंटे से अधिक मौके पर खड़ी रही जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणो का खुलासा नही हो सका है।
आज दोपहर लगभग सवा 12 बजे कासगंज-बरेली रेलमार्ग पर बरेली की ओर जा रही रेलगाड़ी के आगेे दातागंज रेलवे फाटक के समीप एक बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक खड़ी करने के बाद कूद कर अपनी जान दे दी। रेलगाड़ी से युवक का शव कट कर क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसकी शिनाख्त न हो सकी तब कुछ नागरिकों ने बाइक के बारे में गाड़ी कर्मियों को बताया जिस पर रेल कर्मियों ने सिविल लाइन रेलवे पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई पुलिस कर्मी न पहुंचा तब चालक और गार्ड ने यात्रियों की मदद से युवक का क्षत विक्षत शव गाड़ी में रखवा लिया और मल्लननगर हाल्ट पर पहुंची रेलगाड़ी चालक और गार्ड ने शव उतरवा दिया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने युवक की शिनाख्त बाइक के नम्बर से कर उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर वह रोते विलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक का नाम वीरेश पटेल बताया और कहा कि वह किसी ग्रामीण की बाइक मांग कर लाया था। वीरेश ने आत्महत्या क्यों की इसका वह खुलासा नही कर सके। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।