उझानीजनपद बदायूं

जहरखुरानी गिरोह का शिकार बना दातागंज का युवक, ग्रामीणों ने इलाज को भेजा अस्पताल

उझानी(बदायूं)। पंजाब के से अपने घर वापस लौट रहा एक युवक बस में जहरखुरानी गिरोह का शिकार बन गया। लुटने-पिटने के बाद रही सही कसर रोडवेज बस चालक और परिचालक ने पूरी करते हुए उसे हाइवे के गांव हजरतगंज के समीप बेहोश हालत में फेंक कर भाग निकले। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने बेहोश युवक को उझानी अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

सोमवार की सुबह लगभग दस बजे दिल्ली हाइवे के गांव हजरतगंज के समीप बेहोश पड़े युवक को देख कर ग्रामीणों ने उसे 108 एम्बुलेंस बुला कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्के होश में आए युवक ने अस्पताल कर्मियों को अपना नाम हरीश चंद्र पुत्र धर्मवीर निवासी सरसेना थाना हजरतगंज बताया। युवक ने बताया कि वह पंजाब के रह कर काम धंधा करता है और बीती रात वह अपने घर वापस अपने के लिए दिल्ली से बदायूं आने वाली रोडवेज बस में सवार हुआ, इतना कह कर युवक पुनः बेहोश हो गया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि बस यात्रा के दौरान युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया होगा और जहरखुरानों ने उसके पास से बैग समेत नकदी आदि लूट ली होगी। रोडवेज बस चालक परिचालक रात के समय उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय बस से फेंक कर भाग निकले। डाक्टर ने बताया कि युवक गहरे नशे में था जिस पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!