बदायूं। जिला योजना समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए आज 23 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। दो दिन की नामांकन जांच के उपरांत 31 अगस्त को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगेे और तीन सितम्बर को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा और इसी दिन मतगणना होगी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में 51 जिला पंचायत सदस्यों में से 23 ने जिला योजना समिति सदस्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह को आवेदन देकर नामांकन कराया। नामांकन कराने वालों में सुनीरा देवी, हिमांशु यादव, राजेश कुमार सिंह, शिवराज, बालकराम, उदयवीर, कुलदीप कुमार, मु. आज़म, महेन्द्र प्रताप सिंह, पूनम यादव, रजनी सिंह, मेखला सिंह, दुर्वेशा देवी, जयपाल, ममता, शशिवाला, जगदेवी, जाकिर हुसैन, महेश चन्द्र, मोहर सिंह, दलवीर सिंह यादव, अनीता, नीतू शामिल हैं। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे। बताते है कि नामांकन जांच के उपरांत 31 अगस्त को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे और तीन सितम्बर को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा और तीन सितम्बर को ही मतगणना की जाएगी।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जिला योजना समिति के लिए 23 जिला पंचायत सदस्यों ने कराया नामांकन