सहसवान(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो पशु कारोबारियों से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बाइक गिराने के बाद तमंचें की नोंक पर करीब 50 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गए। तड़के हुई लूट की वारदात से पुलिस भी हिल कर रह गई और मौके पर पहुंच कर बदमाशों के बारे में जानकारी लेकर उनकी तलाश की मगर नतीजा हमेशा की तरह ढाक के तीन पात के रूप में आया। लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बताते हैं कि कस्बा दंहगवा निवासी अरबाज पुत्र इकबाल आदिल पुत्र कमर अपनी बाइक से हमेशा की तरह पशुओं की खरीद फरोख्त करने के उद्देश्य से भूढ क्षेत्र में लगने वाली नाधा साप्ताहिक पेंठ खंनुआ नगला भोगाजीत नगरिया मार्ग से होते हुए सुबह साढ़े 6 बजे के लगभग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही उपरोक्त मार्ग के मध्य पढ़ने वाले तिराह पर उन्होंने बाइक की गति धीमी की की इसी बीच छिपे बैठे बदमाशों ने चलती बाइक को धक्का दे दिया जिस पर दोनों बाइक सवार गिर गए। कारोबारियों के गिरते ही बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अरबाज से 40000 आदिल से 9500 की नगदी लूट ली तथा धमकी दी कि अगर मामले की जानकारी किसी को दी तो उसका अंजाम बुरा होगा कहते हुए बदमाश फरार हो गए।
लूट की वारदात की जानकारी पशु कारोबारियों ने अपने परिजनों तथा थाना जरीफ नगर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह तथा थाना अध्यक्ष जरीफ नगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। पुलिस की नाकाबंदी के बाबजूद बदमाश फरार होने में सफल रहे। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी व्याप्त हो गई है।