उझानीजनपद बदायूं

देश सर्वोपरिः 101 मीटर तिरंगा के साथ गंगाजल लेकर कांबड़ यात्रा कर रहे हैं शाहजहांपुर के शिवभक्त

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जगत पिता देवाधिदेव भगवान शंकर का शिव तेरस को जलाभिषेक करने के लिए शाहजहांपुर जनपद के शिव भक्त कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना के उपरांत गंगाजल भरा फिर देश की शान 101 मीटर तिरंगा के साथ हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए शिव धाम की ओर निकल पड़े। यह शिव भक्त शाहजहांपुर के मिदनापुर में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे।

कछला से 101 मीटर के तिरंगा के साथ गंगाजल लेकर कांबड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों की आस्था देखते ही बनती थी। सभी शिवभक्त महादेव और भारत माता के जयघोष को गुंजायमान करते हुए अपने शिवधाम की ओर जा रहे थे। कछला के बाद उझानी, बदायूं में तिरंगा के साथ कांबड़ यात्रा कर रहे शिवभक्तों का हौंसला बढ़ाने के लिए नागरिकों के अलावा हाइवे के ग्रामीण अंचलों के लोग उनके साथ जयकारें लगा रहे थे। नागरिकों ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री का देश प्रेम जगजाहिर है और वह इस वर्ष भी भाजपा की ओर से हर घर तिरंगा फहराने के लिए कार्यक्रम चलवा रहे है लेकिन नेताओं को वास्तविक तिरंगा यात्रा देखनी है तो शाहजहांपुर के शिव भक्तों की तिरंगा यात्रा देख लें तो उन्हें मालूम पड़ जाएगा कि तिरंगा यात्रा सही मायने के क्या है।

तिरंगा यात्रा में शामिल शिव भक्तों ने बताया कि वह सभी जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा के गांव फीलपुर के रहने वाले हैं और शिवतेरस को मिदनापुर में भगवान शंकर का अभिषेक करेंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!