उझानी(बदायूं)। हरदिल अजीज युवा डाक्टर वसीम अंसारी के अकास्मिक निधन पर जन समुदाय का हर वर्ग स्तब्ध रह गया। जिसने सुना वह डा. वसीम के अंतिम दर्शन को पहुंचा। नगर के पठानटोला स्थित वरिष्ठ समाजेसवी जमीर खान के आवास पर युवाओं ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत डाक्टर वसीम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जमीर खान ने कहा कि डा. वसीम भले ही इस संसार को अलविदा कह गए हो लेकिन वह हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
इस अवसर पर जमील अल्वी साजिद खान, फैज़ान, ताहिर भाई, बाबू अल्वी, कमर अहमद, डाक्टर शफात, फहीम खान, हस्मत अल्वी, तहाफ़िज़ आफ़ताब, अत्तान खान फरीद खान आदि मौजूद रहे।